नई दिल्ली। दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में आग लगने से 400 झुग्गि-झोपडियां जलकर खाक हो गई हैं। बताया जा रहा है कि इन झुग्गियों में रविवार आधी रात को अचानक आग लग गई और अचानक आग लगने से लोग अपना सामान भी बाहर नहीं निकाल पाएं।

जानकारी के मुताबिक, आग लगने से करीब 400 झुग्गियां खाक हुई हैं। हालांकि, अभी तक झुग्गियों में आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। झुग्गियों में आग लगने के कारण ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइनें भी पिघल कर नीचे गिर गई। आधी से ज्यादा रात बीत जाने के बाद अचानक आग लगी, जब लोग अपनी- अपनी झुग्गियों में सोए हुए थे।

दमकल की 20 से ज्यादा गाडिय़ों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया।
अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इस आग में करीब 400 झुग्गियां स्वाहा हो गई।