टोक्यो: पांच दिनों के जापान दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को व्यापार समिति को संबोधित करते हुए कहा कि 100 दिन में हमने सराहनीय कदम उठाए हैं और देश में गुड गवर्नेंस पर बल दिया है। हमने जो 100 दिनों में फैसले लिए उसके परिणाम दिख रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं शासन-व्यापारियों के बीच तालमेल को बेहतर समझता हूं।

उन्होंने कहा कि मुझसे लोगों को ज्यादा और जल्दी की अपेक्षाएं हैं। उन्होंने कहा कि 5.7 फीसदी की ग्रोथ से देश का मनोबल बढ़ा है। उन्होंने कहा कि पिछला एक दशक देश में परेशानियों के बीच गुजरा है और ऐसे में अर्थव्यवस्था का यह स्वरुप देश का मनोबल बढ़ाने वाला है।

पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह से जापान में पूर्ण बहुमत की सरकार है ठीक उसी तरह से भारत में भी पूर्ण बहुमत की सरकार है। मोदी ने कहा कि क्योंकि मैं गुजराती हूं इसलिए बिजनेस मेरे खून में है। उन्होंने कहा कि हम जापान की तरह भारत का विकास करना चाहते हैं और जापान स्किल डेवलपमेंट में भारत की मदद कर सकता है। उन्होंने कहा कि जापन की टीम पीएमओ में तीन महीने से कार्यरत है। उन्होंने कहा कि 125 करोड़ भारतीय अपने जीवन स्तर में बदलाव चाहते हैं।

मोदी ने जापान से अपील की कि स्किल डेवलपमेंट में जापान मदद करे। उन्होंने कहा कि बजट में इन्फ्ऱास्ट्रक्चर पर ज़ोर दिया गया है। मोदी ने दावा किया कि हमारे कदमों का असर दिखेगा। मोदी ने यह भी दावा कि जो भी उद्योगपति पहले गुजरात में व्यापार के लिए गए थे उन्हें वहां माहौल मिला और उन्होंने वादा कि अब सभी को भारत में वैसा ही माहौल मिलेगा। मोदी ने अपने साथ गए भारतीय उद्योगपतियों का भी स्वागत किया और जापानी उद्योगपतियों से मुलाकात कराया। उल्लेखनीय है कि भारत में जापानी बैंक की ब्रांच खुलेगी।