मुंबई। वैसे तो शाहरुख खान और दीपिका बहुत अच्छे दोस्त हैं लेकिन दीपिका का कहना है कि वो कभी भी अपनी फिल्म के रिलीज को लेकर उनसे नहीं मिली और न ही कभी ऐसा कुछ कहा।
बता दें कि क्रिसमस के त्यौहार को भुनाने के लिए दीपिका की "बाजीराव मस्तानी" और शाहरुख की "दिलवाले" 18 दिसंबर को रिलीज हो रही है। दोनों बड़ी फिल्में होने के कारण इसके मेकर्स डेट क्लैश नहीं कराना चाहते हैं जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दीपिका ने शाहरुख को कॉल कर उनसे उनके फिल्म की रिलीज डेट आगे खिसकाने की बात कही। अब इस मामले को लेकर दीपिका ने क्लिर किया है कि उन्होंने फिल्म के डेट को आगे खिसकाने के लिए शाहरुख को कॉल नहीं किया। उन्होंने कहा कि वह शाहरूख का बहुत सम्मान करती है और फिल्म की रिलीज की तिथि को लेकर उन से बात नहीं कर सकतीं।
दीपिका ने कहा "जब आप "बाजीराव मस्तानी" जैसी फिल्म कर रहे होते हैं तो आपके पास इतना समय नहीं होता कि फिल्म के रिलीज की तिथि के बारे में किसी से बात करें और एक अभिनेता के तौर पर संजय लीला भंसाली जैसे निर्देशक की फिल्म में आपको अपना काम पूरी इमानदारी और दृढ़ निश्चय के साथ करना होता है।"
उन्होंने कहा "फिल्म रिलीज डेट के बारे में निर्मात और निर्देश को फैसला लेना होता है। निजी तौर पर शाहरूख से मेरे बहुत अच्छे संबंध है और ऎसी मामलो पर मैं शाहरूख से कभी भी बात नहीं करती।"
गौरतलब है कि इससे पहले भी वर्ष 2007 में सिनेमाघरों फरहा खान के निर्देशन में शाहरूख की फिल्म ओम शांति ओम की टक्कर संजयलीला भंसाली की फिल्म सावरियां से हो चुकी ही और खास बात ये है की दीपिका ने उसी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। ऎतिहासिक फिल्म "बाजीराव मस्तानी" में दीपिका के साथ रणवीर सिंह बाजीराव पेशवा के किरदार में है और प्रियंका चोपड़ा बाजीराव की पहली पत्नी कशीबाई के किरदार में नजर आएंगी।
शाहरूख से फिल्म रिलीज डेट के बारे में बात नहीं कर सकती: दीपिका
आपके विचार
पाठको की राय