इस्लामाबाद : पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के अति विशिष्ट (वीआईपी) इलाके में बीती रात दहशत की स्थिति पैदा हो गयी जब लाठियां लेकर हजारों प्रदर्शनकारी सुरक्षा घेरा तोड़कर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आवास की ओर कूच करने लगे। नवाज शरीफ इस्लामाबाद छोड़कर लाहौर चले गए हैं। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों और सरकार के बीच 17 दिन से जारी गतिरोध ने नया मोड़ ले लिया है।
सुबह होते ही पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच एक बार फिर झड़प शुरू हो गई। इमरान खान ने प्रदर्शनकारियों से पीएम आवास के घेराव के लिए चलने का आह्वान किया और कहा कि जब तब नवाज शरीफ इस्तीफा नहीं देते, तब तक वे डटे रहेंगे। संसद भवन की दीवार तोड़कर प्रदर्शनकारी परिसर में दाखिल हो गए हैं। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प में अब तक 7 लोगों के मारे जाने की खबर है। लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। पुलिस की इस कार्रवाई में 300 से ज्यादा प्रदर्शनकारी घायल भी हो गए हैं।
प्रदर्शनकारियों के मार्च शुरू करने से पहले गृह मंत्रालय ने घोषणा कर दी थी कि उन्हें रोकने के लिए जवानों को तैनात किया जाएगा। खान और कादरी दोनों शरीफ के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। खान पिछले साल के आम चुनाव में धांधली होने का आरोप लगा रहे हैं। खान ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री आवास तक मार्च की अगुवाई करंगा। मेरे सारे समर्थक मेरे साथ होंगे।’ उन्होंने महिलाओं और बच्चों से कहा कि जब तक वह नहीं कहें वे लोग रूके रहें और उनके साथ नहीं आएं।
इस बीच प्रदर्शनकारी लाहौर और कराची में भी फैल गए हैं। सरकार ने हालात पर काबू पाने के लिए सेना को बुलाया है। करीब 100 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है। प्रदर्शनकारी लगातार ‘आजादी’ और ‘नवाज जाओ’ के नारे लगा रहे हैं। इस बीच जियो टीवी के ऑफिस पर भी प्रदर्शनकारियों ने हमला बोल दिया।
तनाव बढ़ने के साथ ही प्रधानमंत्री नवाज शरीफ लाहौर रवाना हो गये। देर रात सरकार की तरफ से किये गये एलान में शरीफ के इस्तीफे की बात साफ तौर पर खारिज कर दी गयी। प्रदर्शनकारी शरीफ और उनकी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नेशनल असेंबली से प्रधानमंत्री आवास की ओर बढ़ने लगे थे। इससे कुछ ही देर पहले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान और पाकिस्तान अवामी तहरीक के नेता कादरी ने प्रदर्शन स्थल बदलने की घोषणा की थी।