मुंबई: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म 'हेट स्टोरी' सीरीज की तीसरी फिल्म 'हेट स्टोरी 3' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। टी सीरीज़ के बैनर तले बन रही इस फिल्म में जरीन खान, करण सिंह ग्रोवर, शरमन जोशी और डेजी शाह ने बेहद इंटिमेट सीन दिए है।

ट्रेलर को देख ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म काफी बोल्ड और कॉन्ट्रोवर्शियल से भरपूर होगी। खबर हैं कि शरमन जोशी और जरीन खान फिल्म के एक इंटिमेट सीन में दिखेंगे वहीं शरमन एक सीन के लिए न्यूड भी हो सकते हैं। शर्मन और जरीन के बाद डेजी व करण के इंटिमेट सींस दिखाए गए हैं।

ट्रेलर में शुरूआत से आखिर तक सिर्फ सेक्स को हाईलाइट किया गया है। फिल्म का ट्रेलर ही इतना हॉट है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म कैसी होगी। करण इससे पहले "अलोन" में हॉट सींस दे चुके हैं, लेकिन शर्मन, जरीन और डेजी का ये अवतार काफी अलग है। यह फिल्म 11 दिसंबर 2015 को रिलीज होगी।