पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ती जा रही है. कई पोलिंग बूथों पर सुबह-सुबह ही लंबी कतारें नजर आ रही हैं.
दूसरे चरण में 32 सीटों पर मतदान
दूसरे चरण में 32 विधानसभा क्षेत्रों के करीब 86.13 लाख मतदाता 32 महिला समेत 456 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे. दूसरे चरण में अधिकांश सीटें नक्सल प्रभावित हैं. इस चरण में जिन छह जिलों के 32 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, उनमें 23 विधानसभा क्षेत्रों को नक्सल प्रभावित घोषित किया गया है.
कहीं बम, कहीं वोटिंग का बहिष्कार
औरंगाबाद में रफीगंज के बूथ नंबर 144 के पास केन बम पाए जाने की खबर है. बम की वजह से वोटिंग करीब 9 बजे तक शुरू नहीं हो पाई. दूसरी ओर नक्सल प्रभावित रोहतास के 12 बूथों पर वोटिंग शुरू नहीं हुई. लोग बूथों को स्थानांतरित किए जाने का विरोध कर रहे हैं.
सुबह 8 बजे तक 6.45 फीसदी वोटिंग
जानकारी के मुताबिक, 32 सीटों पर सुबह 8 बजे तक औसतन 6.45 फीसदी मतदान हुआ है. वक्त के साथ यह आंकड़ा लगातार ऊपर चढ़ने वाला है.
जरूर करें मतदान: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके वोटरों से अपील की है कि वे मतदान जरूर करें.
महिला वोटरों में भी काफी उत्साह
कई मतदान केंद्रों पर वोटरों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. महिलाएं भी बड़ी तादाद में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रही हैं.
क्षेत्र के मुताबिक मतदान का वक्त तय
सामान्य विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कर सकेंगे, जबकि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान का समय दिन के 3 बजे तक और कुछ क्षेत्रों में शाम 4 बजे तक तय है. राज्य निर्वाचन आयोग के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती की जा रही है. मतदान के लिए संबंधित जिलों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी गई है.
इस चरण में कई सीटों पर कड़ा मुकाबला
आर लक्ष्मणन ने बताया कि कई जगह हेलीकॉप्टरों की तैनाती की जा रही है. कुछ क्षेत्रों में मोटरबोट से भी गश्त की व्यवस्था की गई है. इस चरण के चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी महागठबंधन और बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए के बीच माना जा रहा है. कुछ क्षेत्रों में अन्य राजनीतिक दल और निर्दलीय प्रत्याशी भी मुकाबले को तिकोना बनाने के प्रयास में हैं.
दूसरे चरण में 456 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
दूसरे चरण के मतदान में कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद और गया जिले के मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस चरण में 86.13 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, जिनके लिए 9,119 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दूसरे चरण में 456 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस चरण में कई हाइप्रोफाइल सीटें हैं. इस चरण में पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के अध्यक्ष जीतनराम मांझी, विधानसभा अध्यक्ष और जेडीयू नेता उदय नारायण चौधरी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह, रामेश्वर चौरसिया और मांझी के पुत्र संतोष कुमार का राजनीतिक भविष्य दांव पर है.
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों के लिए 12 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच 5 चरणों में मतदान होना है. पहले चरण के तहत सोमवार को 49 सीटों पर मतदान हो चुका है. सभी सीटों की मतगणना 8 नवंबर को होगी.
बिहार चुनाव : दूसरे चरण में वोटिंग ने पकड़ी रफ्तार, कई जगहों पर लंबी कतारें
आपके विचार
पाठको की राय