यरूशलम: भारत और इजरायल के बीच बढ़ते संबंधों में एक और ‘मील का पत्थर’ जोड़ते हुए राष्ट्रपति प्रणब मु़खर्जी तीन दिवसीय इजरायल यात्रा पर मंगलवार को यरूशलम पहुंचे। मुखर्जी इजरायल जाने वाले पहले भारतीय राष्ट्रपति हैं।
फिलिस्तीन की यात्रा के बाद राष्ट्रपति मंगलवार को इजरायल आए। यहां उन्होंने इजरायल की संसद नेसेट को संबोधित भी किया, जो इजरायल आने वाले राजकीय अतिथियों के लिए दुर्लभ सम्मान है।
मुखर्जी के सम्मान में इजरायल के राष्ट्रपति रेउवेन रिवलिन रात्रि भोज और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दोपहर के भोज का आयोजन किया है। इसके अलावा यरूशलम स्थित हेब्रू विश्वविद्यालय में उन्हें मानद डिग्री से सम्मानित किया गया।
रिवलिन ने मुखर्जी की यात्रा को ‘ऐतिहासिक और राजनीतिक तौर पर मील का पत्थर’ बताते हुए कहा कि यह दोनों देशों के बीच रिश्तों के मजबूत होते जाने का परिचायक है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस यात्रा से आर्थिक, वैज्ञानिक, स्वास्थ्य, कृषि और अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंध और गहरे होंगे।
ऐतिहासिक यात्रा पर इजरायल पहुंचे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
आपके विचार
पाठको की राय