पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को एक स्टिंग वीडियो को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘कोई शर्म’ नहीं होने की टिप्पणी को लेकर उन पर पलटवार किया। इस वीडियो में राज्य के एक मंत्री को चुनाव लड़ने के लिए कथित रूप से धन लेते दिखाया गया है।
नीतीश ने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘बिहार में आसन्न हार से घबराये मोदी साहस दिखाने और भ्रष्टाचार की बात करने को मजबूर हुए हैं जबकि अभी तक ललितगेट एवं व्यापम उनके भाषणों में शामिल नहीं था।’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘हमने देखा कि ललितगेट एवं व्यापम में क्या हुआ। किन्तु मोदीजी जो उपदेश देते हैं अंतिम बार उसका पालन उन्होंने कब किया।’’
मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री के उस बयान के बाद आयी है जो उन्होंने कल जहानबाद एवं भभुआ में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए दिया था। उन्होंने धर्मनिरपेक्ष गठबंधन के सभी नेताओं के बारे में कहा था कि उन्हें ‘‘कोई शर्म’’ नहीं आती। प्रधानमंत्री का यह बयान उस स्टिंग वीडियो की ओर संकेत था जिसमें जदयू मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा को कथित रूप से रिश्वत लेते हुए दिखाया गया है।
नीतीश के गठबंधन सहयोगी राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कल मोदी पर बरसते हुए कहा था, ‘‘अटल बिहारी जैसे कद्दावर शख्सियतों के समक्ष जिस आदमी ने लोक लज्जा और लोकहित को कायम नहीं रखा वह शर्म के बारे में भाषण दे रहा है।’’
मोदी ने जो उपदेश दिया, उसका अंतिम बार कब पालन किया : नीतीश
आपके विचार
पाठको की राय