भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदेशी निवेश को आमंत्रित करने के बाद आज विदेश यात्रा से लौटे। जिनके स्वागत के लिए राजा भोज एयरपोर्ट भव्य मंच बनाया गया था। कार्यकर्ताओं के वाहनों की लंबी कतार के कारण स्टेट हैंगर जाने वाले तिराहा तक गाड़ियों की भीड़ लग गई थी।आगमन पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री मध्यान्ह 12 बजे भोपाल एयरपोर्ट पर पहुंचे। उनका विमान एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर पर उतरा। उनके साथ गया प्रतिनिधि मंडल भी विमान से ही सीएम के साथ यहां पहुंचा। उन्होंने विमान से उतरते ही लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। स्टेट हैंगर पर ही उनके स्वागत के लिए बनाए गए विशाल मंच पर दर्जन कुर्सियां लगाई गईं तो सामने भी कुर्सियों पर कार्यकर्ता बैठे थे।
एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर पर आज सुबह से ही मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए इंदौर, देवास, सीहोर, विदिशा, राजगढ़, रायसेन सहित राजधानी के दूरस्थ अंचलों से कार्यकर्ता पहुंचना शुरू हो गए थे। स्टेट हैंगर पर स्वागत के लिए विशाल मंच बनाया गया था जिसके सामने लगी कुर्सियों पर बैठकर मंत्री, सांसद, विधायक और अन्य वरिष्ठ बीजेपी नेता सीएम के विमान को आसमान में देख रहे थे।
मंच के पीछे बड़े से बैनर पर जापान, कोरिया की सफल यात्रा पर जननायक का अभिनंदन लिखा था। मुख्यमंत्री के आने की प्रतीक्षा के दौरान महापौर आलोक शर्मा, बीडीए अध्यक्ष ओम यादव, सांसद आलोक संजर, विधायक विश्वास सारंग मंच की व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। वहीं पुलिस भी पूरी मुस्तैदी के साथ मंच की सुरक्षा के इंतजामों पर नजर रखे रही।
विदेश यात्रा से लौटने पर मुख्यमंत्री का स्टेट हैंगर पर स्वागत
आपके विचार
पाठको की राय