कोलकाता: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और अंतिम ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। भारी बारिश के कारण मैदान के बहुत ज्यादा गीला होने के कारण अधिकारियों को ये फैसला लेना पड़ा। मैच में एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी। इस तरह 3 मैचों की सीरीज पर दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से कब्जा जमा लिया।
अंपायर ए.के. चौधरी और विनीत कुलकर्णी तथा मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने सात बजकर 30 मिनट पर पिच का पहला निरीक्षण किया लेकिन मैदान के अधिक गीला होने की वजह से 8 बजकर 30 मिनट पर फिर से निरीक्षण करने का फैसला किया। साढ़े आठ बजे भी मैदान बहुत गीला होने के कारण मैच शुरू नहीं हो सका और अंपायरों ने 9:30 बजे एक बार फिर निरीक्षण का फैसला किया। जब 9:30 बजे तक भी मैदान की स्थिति में कुछ खास सुधार नहीं हुआ तब अधिकारियों ने मैच को रद्द करने का फैसला लिया।
मैच पहले के कार्यक्रम के अनुसार सात बजे शुरू होना था। शाम को बारिश होने के कारण बहुत कम दर्शक स्टेडियम पहुंचे।
कोलकाता टी-20 : मैच हुआ रद्द, दक्षिण अफ़्रीका ने सीरीज़ 2-0 से जीती
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय