दुबई: इस्लामिक स्टेट संगठन ने यमनी शहर अदन में सउदी अरब नीत गठबंधन के सरकारी मुख्यालय और अन्य ठिकानों पर हुए भीषण हमले की जिम्मेदारी ली है। सुन्नी आतंकवादी संगठन ने एक बयान ऑनलाइन जारी कर कहा है कि इसने अपने लक्ष्यों पर चार आत्मघाती हमले किए ।

आईएस ने बताया कि दो हमलों में अल कसर होटल स्थित सरकारी मुख्यालय को निशाना बनाया गया। अल कसर पर हुए हमले में बाल बाल बचे प्रधानमंत्री खालीद बहाह ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि दो रॉकेट उनके होटल पर गिरे जबकि अन्य रॉकेट कहीं और गिरे। आईएस ने कहा कि तीसरे आत्मघाती हमले में ने सउदी और अमीराती बलों के केंद्रीय अभियान मुख्यालयों को निशाना बनाया।