नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान की सीमा पर फायरिंग और गोलियों की गूंज अक्सर सुनाई देती है। लेकिन रात के वक्त अंतरिक्ष से भारत और पाकिस्तान सीमा की तस्वीरें कितनी खूबसूरत दिखाई देती है इसका अंदाजा शायद आपको नहीं होगा।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में एक खूबसूरत तस्वीर फेसबुक पर शेयर की है। यह भारत और पाकिस्तान सीमा की रात के समय ली गई वह खास तस्वीर है जो अंतरिक्ष से ली गई है। यह तस्वीर एक अंतरिक्ष यात्री ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से खींची है। इसमें भारत का उत्तरी-पश्चिमी सेगमेंट नजर आ रहा है और यह एकदम चमचमा रहा है।
तस्वीरों में सतंरे रंग की चमकती हुई पट्टी दिखाई दे रही है जो सिक्यॉरिटी लाइट्स हैं । यह लाइट्स इस सीमा क्षेत्र में लगाई गई हैं। ये उन चुनिंदा इंटरनेशनल सीमाओं की तस्वीरों में से एक है जो अंधेरा घिरने के बाद भी दिखती हैं। यह पूरा इलाका रात के अंधेरे में भी चमचमाता रहता है। यह तस्वीर 23 सितंबर को निकॉन के डी4 डिजिल (Nikon D4 digital) कैमरे से ली गई है जिसमें 28 मिलीमीटर लेन्स का प्रयोग किया गया है।
अंतरिक्ष से रात में कैसा दिखता है भारत-पाकिस्तान बॉर्डर
आपके विचार
पाठको की राय