मुंबई: अक्षय कुमार 'सिंह इज ब्लिंग' का प्रचार करने के लिए अनोखा तरीका अपना रहे हैं. उन्होंने दर्शकों से कहा है कि वे इस नई फिल्म के पसंदीदा दृश्यों को साझा करें और अगर ये दृश्य अभिनेता की भी पसंद के निकले तो पांच विजेताओं को साइनित टिकट मिलेंगे.फिल्म 'बॉस' के अभिनेता ने यह साझा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया है. वह पांच विजेताओं के लिए टिकटों पर साइन करेंगे.अक्षय ने शुक्रवार रात ट्विटर पर लिखा, "फिल्म देखो और पसंदीदा दृश्यों को साझा करें और अगर दृश्य मुझे पसंद हैं तो पांच विजेताओं के टिकटों पर साइन होंगे. परिणाम रविवार को."प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' ग्रेजिंग गोट पिक्चर्स द्वारा निर्मित है. इसमें एमी जैक्सन, केके मेनन और लारा दत्ता प्रमुख भूमिका में हैं.
अक्षय फैंस को साइन कर देंगे 'सिंह इज ब्लिंग' के टिकट
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय