मुंबई।सलमान खान की आने वाली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। फिल्म में सलमान के रोल से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। इस फिल्म में सलमान डबल रोल में दिखाई देंगे। फिल्म के फर्स्ट लुक की शुरुआत उनके डायलॉग 'मैं वापस आ गया' से हुई।

सलमान ने कहा कि फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' हर परिवार के लिए है। हर परिवार में विवाद होते हैं, लेकिन जिनके पास परिवार है, वह किस्मत वाले हैं। यह हर लिहाज से उन फिल्मों में से सबसे खूबसूरत है, जो मैंने, सूरज व राजश्री ने मिलकर की है। सलमान की यह फिल्म  उनकी 'हम साथ-साथ हैं' और 'हम आपके हैं कौन' की फिल्मों की ही तरह पारिवारिक रिश्तों और लव स्टोरी पर आधारित है। इस फिल्म में भी सलमान का नाम 'प्रेम' है।