जबलपुर। नए रोड सेफ्टी बिल के विरोध में गुरुवार को बस चालक, परिचालक, ट्रक चालक सामूहिक रूप से हड़ताल कर रहे हैं। इनका साथ देने मेट्रो और स्कूल बस चालक भी उतर आए हैं। मेट्रो और स्कूल बस चालक, परिचालकों के अचानक हड़ताल पर जाने से स्कूली बच्चे और कॉलेज जाने वाले छात्र भी इस हड़ताल से परेशान देखे गए।

यात्री बस और ट्रकों की हड़ताल का व्यापक असर बाजार और बस स्टैंड पर देखा गया। दमोह नाका बस स्टैंड, मेडिकल कॉलेज बस स्टैंड पर यात्री बसों के इंतजार में परेशान होते रहे। इसके अलावा मेट्रो बस और स्कूल बसों की हड़ताल के चलते नगरवासी परेशान होते रहे।