स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने चैंपियंस लीग ग्रुप ए के मुकाबले के दौरान रीयल मैड्रिड की तरफ से सर्वाधिक गोंल करने के राउल के रिकार्ड की बराबरी कर ली।

वर्ष 1994 से 2010 के बीच रीयल मैड्रिड की तरफ से कुल 741 मुकाबलों में 323 गोल स्कोर करने वाले स्पेन के पूर्व स्ट्राइकर राउल अब न्यूयार्क कॉसमास के साथ जुड़े हुए हैं। वहीं रोनाल्डो ने चैंपियंस लीग के दौरान स्वीडन की टीम मालमो के खिलाफ दो गोल दागते हुए इस रिकार्ड की बराबरी कर ली।

इस मुकाबले के दौरान पुर्तगाल के 3० वर्षीय रोनाल्डो ने अपने कॅरियर का 5००वां गोल भी दागा। वर्ष 2००9 में मैड्रिड से जुड़े रोनाल्डो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए पिछले दो बार का फीफा बैलन डिओर पुरस्कार जीत चुके हैं।