शाहरुख़ ख़ान अपनी चर्चित फ़िल्म दिलवाले की शूटिंग इन दिनों हैदराबाद में कर रहे हैं.

हाल ही में इस फ़िल्म के सेट पर आकर भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने उनसे मुलाक़ात भी की थी और तोहफ़े में एक बैडमिंटन का रैकेट भी दिया था.

लगता है इस मुलाक़ात का ही असर है कि शाहरुख़ इस फ़िल्म के सेट पर बैडमिंटन खेलते नज़र आए.

वैसे तो आम तौर पर फ़िल्मों की शूटिंग के दौरान कलाकारों को बिल्कुल वक़्त नहीं मिलता लेकिन शाहरुख़ को खेलों से प्यार है और वो अक्सर कुछ समय खेलने के लिए निकाल लेते हैं.

अपने कॉलेज के समय में हॉकी और फ़ुटबॉल टीम का हिस्सा रहे शाहरुख़ कहते हैं, "खेलने से अच्छा व्यायाम कुछ हो ही नहीं सकता इसलिए जब भी वक़्त मिलता है मैं मैदान में हाथ आज़मा लेता हूं."

कॉलेज में फ़ुटबॉल, फ़िल्म चक दे में हॉकी, आईपीएल में क्रिकेट और अब बैडमिंटन खेलते शाहरुख़ की बात सही भी लगती है.

वैसे जहां शाहरुख़ ने साइना के दिए रैकेट का उपयोग किया वहीं इस फ़िल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी ने वॉलीबॉल में अपने हाथ आज़माए.

फ़िल्म की टीम के सदस्य ने कहा, "फ़िल्म का शूट बस ख़त्म होने को है ऐसे में एक शाम के लिए यह आइडिया टीम ने रोहित और शाहरुख़ के सामने रखा और उन्होनें हां कह दिया."

दिसंबर में रिलीज़ के लिए तैयार 'दिलवाले' फ़िल्म इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि यह शाहरुख़ और काजोल की जोड़ी की वापसी वाली फ़िल्म है और इनके अलावा वरुण धवन और कीर्ति शैनोन भी इस फ़िल्म में दिखाई देंगे.