गाजियाबाद।यूपी के दादरी में बीफ खाने की अफवाह पर एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या के मामले में केंद्र ने यूपी सरकार से रिपोर्ट मांगी है। साथ ही गृह मंत्रालय की ओर से यूपी सरकार को एडवाइजरी जारी करके कहा कि दोबारा इस तरह की घटना न हो। वहीं मृतक अखलाक के परिवार वालों ने हत्या की सीबीआई जांच की मांग की है। इन सबके बीच केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा शुक्रवार को अखलाक के परिवार से मिलने जाएंगे।

परिवार ने की सीबीआई जांच की मांग

अखलाक की हत्या से डरे हुए उसके परिजनों ने गुरुवार को सीबीआई जांच की मांग की है। अखलाक की बेटी ने कहा कि सरकार जो कर रही है वो सही, लेकिन हम इस मामले में सीबीआई जांच चाहते हैं। दादरी एसपी संजय सिंह ने बताया कि मामले में 10 में से 6 लोगों गिरफ्तार किया गया है।

दादरी घटना को साम्प्रदायिक रंग न दें

इस बीच केन्द्रीय मंत्री और गौतमबुद्ध नगर के सांसद डा. महेश शर्मा ने दादरी के बिसाहड़ा गांव में हुए बवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस घटना को सांप्रदायिक रंग देना बेहद गलत है। शर्मा ने कहा कि यह एक दुर्घटना है, जो गलतफहमी के चलते हुई है। दादरी की घटना एक हादसा है और इस गंभीर मुद्दे को लेकर संजीदगी बरतनी चाहिए। इसे सुनियोजित घटना कहना गलत है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के प्रवक्ता जिस तरह से बयान दे रहे हैं, उससे लगता है कि इसको वह सांप्रदायिक रंग देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह पीड़ित परिवार के लगातार संपर्क में हैं। जिस घर में यह घटना घटी, उसके आस-पास रहने वाले घरों में सभी लोग सुरक्षित हैं। इस मामले में उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक और जिलाधिकारी से भी बात की है।

पीड़ित परिवार से मिली वृंदा करात

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद वृंदा करात ने दादरी के बिसाहड़ा गांव में गौहत्या की घटना को लेकर मारे गए अखलाक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। करात ने पीड़ितों को आश्वस्त किया कि उन्हें न्याय दिलाने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगी। करात ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से भी बात की तथा इस घटना को अंजाम देने वाले फरार लोगों की तुरंत गिरफ्तारी करने की मांग की। करात ने कहा कि जिला प्रशासन की नाकामी के चलते यह दंगा हुआ। अगर जिला प्रशासन सतर्क रहता तो यह घटना नहीं घटती।   

लोगों ने ईटों से पीट-पीटकर की हत्या

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के दादरी इलाके में गांव के ही लोगों ने अखलाक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि उसके बेटे को अधमरा कर दिया। दरअसल इस बात की अफवाह थी मरने वाला व्यक्ति और उसका परिवार ने गौमांस खाया और घर में रखा था। जिसके बाद गांववालों ने हमला कर दिया। मोहम्‍मद अखलाक और उसके बेटे को गांववाले घर से बाहर घसीटकर लाए और उन्‍हें ईंटों से जमकर पीटा। इस घटना में अखलाक की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर हालत में अस्‍पताल में भर्ती है।