वाशिंगटन। स्पेस एक्स के एक रॉकेट में परीक्षण के दौरान ही हवा के बीचोबीच विस्फोट हो गया। हालांकि इस दुघर्टना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस रॉकेट को बनाने वाली कंपनी ने कहा कि वह एक ऐसा अंतरिक्ष यान तैयार करने में जुटी है जो पृथ्वी पर लौट सके और दोबारा इस्तेमाल में लाया जा सके।
यह रॉकेट एफ9आर परीक्षण वाहन का ही तीन ईजन वाला प्रतिरूप था, जो स्पेस एक्स के ग्रासहॉपर प्रारूप की अगली कड़ी है। कंपनी ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि उड़ान के दौरान वाहन में एक कमी पाई गई और वाहन के टर्मिनेशन सिस्टम ने स्वत: ही इस अभियान को खत्म कर दिया।
रॉकेट को बनाने वाली कंपनी ने कहा है कि अन्य परीक्षण करने से पहले वह उड़ान के रिकॉर्डो की जानकारी की समीक्षा करने की योजना बना रही है, ताकि समस्या की वजह को समझा जा सके। स्पेस एक्स वर्ष 2017 से पहले अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में ले जाने वाली पहली व्यावसायिक कंपनी बनने के लिए बोइंग, सिएरा नेवादा और ब्लू ओरिजिन के साथ स्पर्धा कर रही है।