मुंबई : नौसेना के युद्धपोत आईएनएस कोच्चि का जलावतरण बुधवार को रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर यहां नौसैनिक डॉकयार्ड में करेंगे। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि ‘आईएनएस कोच्चि’ कोलकाता श्रेणी (परियोजना 15ए) के गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रोयर्स में दूसरा युद्धपोत है। दिल्ली श्रेणी के विध्वंसक पोतों के बाद के क्रम में कोलकाता श्रेणी के तीन जहाजों का करार किया गया था। दिल्ली श्रेणी के युद्धपोत एक दशक से अधिक समय पहले नौसेना में शामिल किये गये थे।
इसे नौसेना के आंतरिक संगठन ‘नौसैनिक डिजाइन निदेशालय’ ने डिजाइन किया है और मुंबई में मझगांव डॉक शिप बिल्डर्स लिमिटेड में इसका निर्माण किया गया है। बंदरगाह शहर कोच्चि के नाम पर इसका नामकरण किया गया है।
भारतीय नौसेना के बेड़े में आज शामिल होगा सबसे ताकतवर जंगी जहाज
आपके विचार
पाठको की राय