गैजेट डेस्क। सैमसंग कंपनी ने एक नए हैंडसेट को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। ये गैलेक्सी कोर प्राइम का वैल्यू एडिशन हैंडसेट है। इस हैंडसेट का नाम गैलेक्सी J1 Ace है और इसे कंपनी की वेबसाइट पर 6,300 रुपए की कीमत में लिस्ट कर दिया गया है। आपको बता दें कि इस हैंडसेट के बारे में सबसे पहले जानकारी मुंबई के एक रिटेल स्टोर द्वारा दी गई थी।
* क्या हैं फीचर्स-
सैमसंग गैलेक्सी J1 Ace डुअल सिम सपोर्ट करता है। इसके अलावा ये फोन एंड्रॉइड किटकैट 4.4 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस हैंडसेट में 4.3 इंच का सुपर Amoled डिस्प्ले है इसके अलावा ये फोन 480*800 पिक्सल का रेजोल्यूशन क्वालिटी देता है।
इसके पावर की बात की जाए तो इसमें 1.3 GHz का डुअल कोर प्रोसेसर है। इसमें 521 MB रैम है। मेमोरी की बात की जाए तो गैलेक्सी J1 Ace में 4 GB इंटरनल मेमोरी है। कंपनी का दावा है कि मेमोरी को माइक्रो एसडी स्लॉट की मदद से 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है।
6,300 रुपए कीमत में सैमसंग ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, ये हैं खास फीचर्स
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय