नई दिल्ली। फेसबुक मुख्यालय में मार्क जकरबर्ग के साथ सवाल-जवाब के कार्यक्रम में मां का जिक्र आने पर भावुक हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि पीएम ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में मां को नहीं बुलाया। विदेश में रोने के बजाए उन्हें एक जिम्मेदार बेटा बनना चाहिए।
आनंद शर्मा ने कहा कि पीएम ने कहा कि उनकी मां दूसरों के घरों में सफाई का काम किया करती थी। अफसोस की बात है कि यह झूठ है। वह अपनी मां का निरादर कर रहे हैं। शर्मा के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आनंद शर्मा जैसे वरिष्ठ नेता क्षुद्र राजनीति में प्रधानमंत्री की मां को खींच रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
इसके साथ ही कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि मोदी ने जो भी कहा उसे विदेशी मीडिया ने पांच सेकंड भी नहीं दिखाया। उन्होंने सवाल उठाया कि जब भी वे विदेश जाते हैं और वहां किसी कार्यक्रम को संबोधित करते हैं तो उसका खर्च कौन उठाता है।
यह भी पढ़ें : सैप सेंटर में PM मोदी के भाषण की दस खास बातें
कांगेस के राज्यसभा सदस्य और प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि विदेशों में मोदी के जो कार्यक्रम होते हैं क्या उनका खर्च वहां की राज्य उठाती है। उन्होंने पूछा कि पहले मेडिसन स्क्वायर, फिर सउदी अरब और अब सैप सेंटर। आखिर इन सभी जगहों पर हुए कार्यक्रम का खर्च कौन वहन करता है।
मीडिया कवरेज पर उठाए सवाल
आनंद शर्मा ने कहा कि देश में जो भी दिखाया जा रहा है ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। यूएन में मिली सफलता पर पीएम जवाब दें। जी-4 में कुछ भी नया नहीं है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थाई सीट का मुद्दा हमने उठाया था।
उन्होंने कहा कि रूस ने भारत को स्थाई सीट मिलने के लिए समर्थन किया था। वह भारत को वीटो पावर दिलाने के लिए भी भरत के साथ खड़ा था, लेकिन अब उसने हाथ खींच लिए हैं। आनंद शर्मा ने कहा कि मोदी को जवाब देना चाहिए कि रुस ने ऐसा कदम क्यों उठाया है।
वहीं इसका जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिंम्हा राव ने कहा कि प्रधानमंत्री के सभी कार्यक्रम आधिकारिक हैं। वह गांधी परिवार की तरह निजी और गुपचुप रहने वाले दौरे पर नहीं जाते हैं।
पीएम मोदी के मां को लेकर भावुक होने पर कांग्रेस ने साधा निशाना
आपके विचार
पाठको की राय