काठमांडो: नेपाल के नए संविधान का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच भारत-नेपाल सीमा के निकट स्थित बांके जिले के नेपालगंज इलाके में झडप हो गयी. घटना में कम से कम नौ लोग घायल हो गए.
 
मधेसी फ्रंट के कार्यकर्ताओं और सुरक्षा बलों के बीच नेपालगंज सीमा पर हुई झडपों में चार सुरक्षाकर्मी और पांच प्रदर्शनकारी घायल हो गए.मधेसी फ्रंट के कार्यकर्ता अपने प्रदर्शन कार्यक्रम के अनुरुप अवरोध पैदा करने के लिए रुपादिया सीमा शुल्क चौकी पर पहुंचे। जब पुलिस ने भीड को भगाने का प्रयास किया तो उन्होंने पथराव शुरु कर दिया। घायलों का नेपालगंज में इलाज चल रहा है.नेपाल के नए संविधान का विरोध कर रहे सैकडों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने भारत-नेपाल सीमा पर महत्वपूर्ण व्यापारिक चेकप्वाइंट को कल अवरुद्ध कर दिया था.
 
भारत ने कल फिर से देश में चल रही इस अशांति को ‘‘जिम्मेदारी और प्रभावी'' तरीके से निपटने की बात कही थी.देश के तराई इलाकों में चल रहे इन प्रदर्शनों के कारण नेपाल-भारत सीमा पर जरुरत की वस्तुओं, घरेलू गैस सिलेंडर और पेट्रोलियम उत्पादों से भरे ट्रक फंसे हुए हैं.