भारत में इस शुक्रवार को \\'ए\\' प्रमाणपत्र के साथ यश राज फिल्म्स बैनर की फिल्म \\'मर्दानी\\' रिलीज हो गई.

लेकिन इस फिल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है. फिल्म के एक प्रवक्ता ने कहा कि जब पाकिस्तान फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने फिल्म देखी तो उन्होंने भी इसे ए प्रमाणपत्र दिया. हालांकि, उन्होंने फिल्म में सात कट लगाने की बात कही और चाहते थे कि कुछ दृश्यों को ब्लर किया जाए.

प्रवक्ता ने कहा कि फिल्म की रचनात्मक टीम को लगा कि इससे फिल्म की पटकथा के जायके को नुकसान पहुंचेगा, हमें लगा कि यह बदलाव फिल्म के संदेश और सार को प्रभावित करने वाले हैं.

एक आंतरिक चर्चा के बाद टीम ने अपनी फिल्म के साथ समझौता न करने और पाकिस्तान में 'मर्दानी' न रिलीज करने का निर्णय लिया. 'मर्दानी' में अभिनेत्री रानी मुखर्जी एक कड़क पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं.