मुंबई : दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को भारतीय खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी श्रृंखला के दौरान उसके लेग स्पिनर इमरान ताहिर से सतर्क रहने की सलाह दी।
तेंदुलकर ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘इमरान ताहिर अच्छा गेंदबाज है। उन्हें (भारतीय बल्लेबाजों को) उसके खिलाफ संभलकर खेलना होगा और संभवत: वह श्रृंखला का अग्रणी गेंदबाज होगा।’ भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच महात्मा गांधी-नेल्सन मंडेला श्रृंखला में तीन टी20, पांच वनडे और चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे। तेंदुलकर ने कहा, ‘हमारी वर्तमान टीम बेहतरीन है। इसमें बेहद प्रतिभाशाली और समर्पित खिलाड़ी है। मैं जानता हूं कि खिलाड़ियों के बारे में कई बातें की जाती हैं लेकिन जब क्रिकेट की बात होती है तो कोई शॉर्टकट नहीं होता। मैं जानता हूं कि ये खिलाड़ी प्रतिबद्ध हैं और यह टीम शानदार है।’
उन्होंने कहा, ‘यह श्रृंखला बेहद रोमांचक होगी चाहे वह टी20 हो या वनडे। मेरे लिये निश्चित रूप से टेस्ट श्रृंखला ऐसी है जिस पर मेरी निगाह रहेगी। दोनों टीमें बेहद संतुलित हैं।’ तेंदुलकर ने कहा, ‘मैं कभी दक्षिण अफ्रीका की ऐसी टीम के खिलाफ नहीं खेला जिसके लिये कहा जा सकता हो कि वह ठीक-ठाक है। उसकी टीम हमेशा बेहद मजबूत रही और अब भी कोई बदलाव नहीं आया है। एबी डिविलियर्स, हाशिम अमला और डेल स्टेन व मोर्ने मोर्कल को कैसे भूल सकते हैं।’
भारतीय खिलाड़ी ताहिर से सतर्क रहें: तेंदुलकर
आपके विचार
पाठको की राय