झांसी:उत्तर प्रदेश लगातार मौतों के चलते चर्चा में आए व्यापमं घोटाले में गुरुवार को एक और संदेहास्पद घटना घटी. व्यापमं घोटाले की जांच करने के लिए दिल्ली से ग्वालियर जा रहे सीबीआई के डिप्टी एसपी बुधवार को अचानक ब्रेन हेमरेज का शिकार हो गए.
डिप्टी एसपी बेहोशी की हालत में झांसी रेलवे स्टेशन पर मिले. बताया जा रहा है कि सीबीआई अधिकारी शेखर झा दिल्ली से व्यापमं घोटाले की जांच के लिए ग्वालियर जा रहे जा रहे थे.
शेखर झा को झांसी में प्लेटफार्म नंबर चार के पास फुटओवर ब्रिज पर जीआरपी ने बेहोशी की हालत में पड़ा देखा. आनन-फानन में उन्हें स्थानीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने बताया कि सीबीआई अधिकारी को ब्रेन हेमरेज हुआ है.
सीबीआई अधिकारी बिंदु शेखर झा के पास मिले पहचान पत्र के आधार पर उनकी पहचान की गई. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने दिल्ली में उनके परिवार को सूचना दी गई.
व्यापमं घोटाले की जांच करने जा रहे CBI अधिकारी झांसी स्टेशन पर बेहोश मिले
आपके विचार
पाठको की राय