बरमूडा: क्रिकेट के मैदान पर स्लेजिंग और गर्मागर्म बहस जैसी घटनाएं होती ही रहती हैं। इन घटनाओं में शामिल रहे क्रिकेटरों ने कई अवसरों पर क्रिकेट के नियमों और खेल भावना की धज्जियां उड़ाई हैं, लेकिन क्रिकेट के मैदान पर मारपीट की घटना कभी-कभार ही सुनने को मिलती है। ऐसी ही एक अशोभनीय घटना बरमूडा के घरेलू मैच के दौरान हुई, जिसमें एक खिलाड़ी पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया।
क्लीवलैंड काउंटी क्रिकेट क्लब और विलो कट्स क्रिकेट क्लब के बीच हुए मैच के दौरान बरमूडा के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जैसन एंडरसन की विरोधी बल्लेबाज जार्ज ओ ब्रायन के साथ जमकर कहासुनी हो गई।
मैदान पर ही हो गए गुत्थमगुत्था
घटना के समय बरमूडा के लिए ए-श्रेणी के नौ और पांच टी-20 गेम खेल चुके एंडरसन विकेटकीपिंग कर रहे थे। ओवरों के बीच में वे ओ ब्रायन पर कुछ कमेंट करते जा रहे थे, बाद में बात बिगड़ गई और वे दोनों भिड़ गए। ब्रायन ने एंडरसन पर बल्ला चला दिया और देखते-देखते ही दोनों मैदान पर गुत्थमगुत्था हो गए और उनके बीच जमकर मारपीट हुई। देखें वीडियो :
खिलाड़ियों-अधिकारियों ने किया बीच-बचाव
यह देखकर खिलाड़ी, अधिकारी और बरमूडा पुलिस सेवा के कर्मचारी परिस्थिति को संभालने के लिए दौड़े। क्लीवलैंड काउंटी क्लब के खिलाड़ी एंडरसन को क्लब के प्रेसीडेंट कार्लटन स्मिथ ने मैदान से बाहर चले जाने के लिए कह दिया। इस घटना के बाद मैच रोक दिया गया और क्लीवलैंड काउंटी ने यह मैच 72 रन से जीत लिया।
वीडियो फुटेज देखने के बाद एंडरसन पर आजीवन प्रतिबंध
बाद में बरमूडा क्रिकेट बोर्ड ने वीडियो फुटेज की समीक्षा की और एंडरसन को क्रिकेट की आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में लेवल 4 का दोषी पाया और उन पर बरमूडा में क्रिकेट संबंधी किसी भी प्रकार की गतिविधि में भाग लेने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया। ओ ब्रायन को लेवल 3 का दोषी पाया गया और उनको किसी भी प्रकार के क्रिकेट में भाग लेने से छह माह के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया। क्लीवलैंड काउंटी क्रिकेट क्लब ने भी एंडरसन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है।
बरमूडा के दो खिलाड़ियों के बीच मैदान पर ही चले लात-घूंसे
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय