इंदौर। तीन दिनी नईदुनिया प्रॉपर्टी फेयर में बुकिंग कराने वालों को आकर्षक टूर पैकेज और टू ह्वीलर के गिफ्ट भी मिले। कुछ कस्टमर्स को माड्यूलर किचन तो कुछ को एक साल की फ्री ईएमआई की सुविधा मुफ्त मिली। आयोजन की मिले बेहतरीन प्रतिसाद का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ऑनस्पॉट बुकिंग के साथ-साथ कई लोगों ने ऑनलाइन बुकिंग भी कराई। ग्राहकों ने 2 लाख 58 हजार के प्लाट से लेकर सवा करोड़ रूपए तक की प्रॉपर्टी बुक कराई।

उम्मीद से बेहतर रिस्पांस

सुपर कॉरीडोर स्थित सोलिटेयर कॉरीडोर प्रोजेक्ट के सौरभ जैन के मुताबिक फेयर के दौरान उम्मीद से कई गुना बेहतर रिस्पांस मिला है। हम 100 परसेंट जानकारी ऑनलाइन मुहैया करा रहे हैं। इसलिए यहां विजिट करने वाले कस्टमर 1000 से 11000 स्क्वैयर फुट के प्लॉट्स की ऑनलाइन बुकिंग भी करा रहे हैं। शहर में ये ट्रेंड बिलकुल नया है।

सुपर बिल्डअप फ्लैट्स में लग्जीरियस एमिनिटीज

आयोजन के मुख्य सहयोगी क्लिफ्टन पार्क के दीपक बलवानी ने बताया कि बताया कि स्कीम 78 में ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर के नजदीक स्थित प्रोजेक्ट के बारे में लोगों ने खासी उत्सुकता दिखाई। लोकेशन के अलावा इन 225 सुपर बिल्डअप फ्लैट्स की सबसे बड़ी खूबी लग्जीरियस एमिनिटीज हैं। यहां किड्स एरिया, टेंपल पार्क, टेरस गार्डन के साथ-साथ बर्ड्स पार्क, पेट्स गार्डन और सीनियर सिटीजंस के लिए सेपरेट एरिया भी मुहैया किया गया है।

बजट हाउसिंग प्रोजेक्ट में पजेशन रेडी

फेयर में राऊ बायपास स्थित न्यूयार्क सिटी और कनाडिया रोड स्थित कैलिफोर्निया सिटी को भी बेहतरीन रिस्पांस मिला है। अरुण जैन ने बताया कि बजट हाउसिंग के तहत अधिक से अधिक लोगों को किफायती दरों पर आवास मुहैया कराने के मकसद से बनी न्यूयार्क सिटी में पजेशन रेडी है तो कैलिफोर्निया सिटी में भी खरीदारों ने मकान निर्माण कार्य शुरू कर दिए हैं।

साइट विजिट कर हाथोंहाथ कराई बुकिंग

पीथमपुर, राऊ और इंदौर से शानदार कनेक्टिविटी वाले संजना पार्क 2 प्रोजेक्ट को प्रॉपर्टी फेयर के दौरान शानदार रिस्पांस मिला। सुनील अग्रवाल एंड एसोसिएट्स के डायरेक्टर विपुल अग्रवाल के मुताबिक अंतिम दिन 200 से अधिक इन्क्वेरीज आईं। इनमें से कई लोगों ने हाथोंहाथ साइट विजिट कर बुकिंग भी करा ली।

प्रॉपर्टी फेयर में प्लॉट्स के अलावा बड़ी संख्या में फ्लैट्स, रो-हाउसेस और बंगलों की भी बुकिंग हुई। कई ग्राहकों को तुरंत पजेशन मिला तो कुछ को इसके लिए 3 से 15 महीने का इंतजार करना पड़ेगा।

आयोजन में क्लिफ्टन पार्क, ड्रीम विक्टोरिया, शुभ-लाभ, ट्यूलिप एन्क्लेव, स्काय लग्जुरिया, वास्तु डेवलपर्स, मीरचंदानी, सार्थक सिंगापुर, न्यूयार्क सिटी, कैलिफोर्निया सिटी, वाइब्रेंट, विस्तारा, पुखराज सिटी, कोरल लीफ्स, लंदन विलाज, सॉलिटेयर कॉरीडोर, सिंगेश्वर रियल स्टेट, संजना पार्क 2, बीएलएफ भूमि प्रा. लि., कासाग्रीन, सवेरिया जैसे प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट्स की प्रॉपर्टी मुहैया कराई गई।