एशियाई बाजारों की गिरावट का असर घरेलू बाजारों पर भी देखा जा रहा है और सप्ताह के पहले दिन भारतीय बाजारों की शुरुआत तेज गिरावट के साथ हुई है। लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर 0.5 फीसदी की गिरावट दिखा रहे हैं। बाजार में आईटी और मीडिया शेयरों को छोडकर बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बने हुए हैं। बैंक निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 205.42 अंक यानि 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 26013 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 59.30 अंक यानि 0.74 फीसदी फिसलकर 7922 के स्तर पर आ गया है।

बाजार में पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयर 1.25 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं और मेटल शेयर भी करीब 1.3 फीसदी टूटे हैं। फाइनेंस शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट है। एनर्जी और एफएमसीजी सेक्टर 0.8-0.75 फीसदी की कमजोरी दिखा रहे हैं।

निफ्टी के 50 में से केवल 5 शेयर बढ़त के हरे निशान में हैं और 45 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। दिग्गज चढ़ने वाले शेयरों में एचसीएल टेक 1.14 फीसदी ऊपर है और पावर ग्रिड 0.52 फीसदी चढ़ा है। बीपीसीएल 0.40 फीसदी मजबूत है। मारुति सुजुकी और ओेनजीसी में क्रमशः 0.09-0.02 फीसदी की मामूली तेजी बनी हुई है।

दिग्गज गिरने वाले शेयरों में टाटा स्टील 1.91 फीसदी टूटा है और अल्ट्राटेक सीमेंट, अंबुजा सीमेंट 1.84 फीसदी नीचे है। हिंडाल्को में 1.78 फीसदी की कमजोरी बनी हुई है। यस बैंक और एचडीएफसी 1.65 फीसदी की गिरावट दिखा रहे हैं। पीएनबी में 1.52 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है।