बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने अपने पिता स्वतंत्रता सेनानी मीर ताज मोहम्मद खान की 35वीं बरसी पर उन्हें याद किया।
49 साल के एक्टर ने पिता के लिए अपने जज्बात ट्विटर पर जाहिर किए हैं। उन्होंने टवीट किया है, सालों बीत गए और हमारे घाव पानी बन गये। यादों के पलों में खुशी की किरणे कम ही दिखती हैं। 35 सालों से मैं अपने पिता को देख रहा हूं।
शाहरूख खान इस वक्त हैदराबाद में अपनी फिल्म दिलवाले की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें वह पांच साल के बाद एक्ट्रेस काजोल के साथ नजर आएंगे।
रोहित शेटटी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 18 दिसंबर के प्रदर्शित होगी।
शाहरुख ने पिता को 35वीं बरसी पर याद किया
आपके विचार
पाठको की राय