इंदौर। एमवाय अस्पताल में अव्यवस्थाओं के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद जूनियर डॉक्टरों ने समानांतर ओपीडी शुरू कर दी। वे पार्किंग में टेंट लगाकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि इसके बाद भी सरकार नहीं जागी तो वे कल से हड़ताल पर जा सकते हैं।
सेंट्रल जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के आह्वान पर प्रदेश के पांचों मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने रुटीन काम-काज बंद कर दिया है। उनके अनुसार जब तक अस्पताल में दवाइयां, उपकरण, सुरक्षा जैसी बुनियादी जरूरतें पूरी नहीं होंगी, तब तक डॉक्टर काम नहीं कर सकेंगे। डीन डॉ. एमके राठौर ने जूनियर डॉक्टरों के पत्र के जवाब भेज दिया है। ज्यादातर मांगों के जवाब में एमजीएम प्रशासन ने शासन स्तर पर ही समस्या के समाधान की बात कही है।
जूडा की एमवाय में समानांतर ओपीडी, टेंट लगा देख रहे मरीज
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय