नई दिल्ली: हाल ही में इस गॉसिप ने जोर पकड़ा था कि रितिक से तलाक ले चुकीं सुजैन अर्जुन रामपाल से शादी करने वाली हैं. सुपरस्टार रितिक की एक्स वाइफ सुजैन और अर्जुन की शादी की इस खबर ने खूब सुर्खियां बटोरीं. लेकिन अब इस पर खुद अर्जुन रामपाल ने ट्वीट किया है.
अर्जून ने चुप्पी तोड़ते हुए लिखा, ''ये खेल जो भी लोग खेल रहे हैं वो उनकी खुद की असुरक्षा वाली भावना की वजह से सामने आ रहा है. मैं आशा करता हूं कि उनमें आत्मविश्वास आए और वे खुद को जल्द ही माफ कर सकें.'' ट्वीट से जाहिर है कि अर्जून ने साफ तौर से किसी पर निशाना नहीं साधा है.
अर्जून ने यह ट्वीट किस संदर्भ में किया है यह कहा नहीं जा सकता है. वहीं सुजैन की मां जरीन ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि इन सब बातों में जरा भी सच्चाई नहीं है. सुजैन किसी से भी शादी नहीं कर रही है, वह अभी अपने बच्चों की परवरिश पर ध्यान दे रही है.
आपको बता दें कि बॉलीवुड में यह गॉसिप चल रहा था कि सुजैन रितिक के एक खास दोस्त से शादी करने जा रही हैं.
वहीं दूसरी तरफ यह खबर भी आ रही थी कि अर्जुन ने भी पत्नी मेहर से तलाक के लिए अर्जी दे दी है. अफवाहों के बाजार में यह खबर भी चल रही थी कि सुजैन के घरवाले उनकी दूसरी शादी के सख्त खिलाफ हैं.
आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि रितिक और सुजैन की शादी 2000 में हुई थी. इनके दो बच्चे रिहान और रिधान हैं. दिसंबर 2013 में ऋतिक और सुज़ैन ने अपनी 14 साल की शादी के बाद अलग होने का फ़ैसला किया था.
रितिक ने 14 दिसंबर 2013 को अपने तलाक की बात कही थी और मीडिया में दो अलग अलग बयान जारी किये थे. रितिक ने अपने बयान में कहा था कि सुज़ैन ने 13 साल पुरानी शादी का संबंध तोड़ने का फैसला किया.
रितिक रोशन और सुज्जैन दोनों एकदूसरे को बचपन से ही चाहते थे लेकिन इसी साल दोनों ने तलाक ले लिया.
रितिक ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा था, "प्रेम के लिए यह मेरा सबसे बड़ा उपहार है. सुज़ैन मेरे जीवन के लिए मेरा प्यार है और हमेशा रहेगी. अगर उसकी मुस्कुराहट मेरे बगैर ज्यादा चमकदार है तो उनके लिए मेरे प्यार को इसे पूरा करना चाहिए." हालांकि सुज़ैन ने एक अलग बयान में इसे 'हमारी अपनी निजी पसंद' बताया था.
सुजैन खान की दूसरी शादी पर क्या अर्जुन ने तोड़ दी है चुप्पी?
आपके विचार
पाठको की राय