नयी दिल्ली : हिंदुजा वेंचर्स लिमिटेड अपने नवोन्मेषी प्रसारण प्लेटफार्म एनएक्सटी डिजिटल के लिए बुनियादी ढांचा खडा करने के लिए अगले डेढ साल में कम से कम 5000 करोड रुपये निवेश करेगी. हिंदुजा-एचआइटीएस हैडंड इन द स्काई अपने एनएक्सटी डिजिटल ब्रांड के तहत मल्टी सिस्टम आपरेशंस व लोकल केबल आपरेटरों को सेवा देगी. हिंदुजा ग्रुप इंडिया के चेयरमैन अशोक पी हिंदुजा ने संवाददाताओं से कहा कि हम तीसरे व चौथे चरण के डिजिटलीकरण वाले बाजारों पर ध्यान केंद्रित करेंगे.
हम तीसरे चरण के डिजिटलीकरण में 25-30 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. हम अपनी सेवाओं की शुरुआत के लिए बुनियादी ढांचे तथा कोप केबल आपरेटर प्रीमाइस इक्विपमेंट में 5000 करोड रुपये निवेश करेंगे. उन्होंने कहा कि यह निवेश प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगा. हिंदुजा वेंचर्स लिमिटेड की पूर्ण अनुषंगी ग्रांट इन्वेस्ट्रेड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक टोनी डीसूजा ने कहा कि हमारी अगले डेढ साल में दिसंबर 2016 तक 5000 करोड रुपये निवेश करने की योजना है. हमने पहले ही बडा निवेश किया है.
डिजिटल खंड में 5000 करोड रुपये निवेश करेगी हिंदुजा वेंचर्स
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय