मुंबई: मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन के पहिए आज उस वक्‍त थम गए, जब विले पार्ले और अंधेरी स्‍टेशन के बीच एक लोकल ट्रेन के सात डिब्‍बे पटरी से उतर गए। इससे दक्षिण मुंबई में चर्चगेट एवं विरार के बीच रेलवे यातायात प्रभावित हो गया।

वेस्‍टर्न रेलवे के मुख्‍य जन संपर्क अधिकारी शरत चंद्रायन के मुताबिक, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

दरअसल, बो‍रिवली से चर्चगेट तक आ रही वीआर-सीसीजी फास्‍ट लोकल (VR-CCG Fast local) ट्रेन के कुछ कोच सुबह करीब 11 बजे अंधेरी और विले पार्ले स्‍टेशनों के बीच पटरी से उतर गए।

सीपीआरओ के मुताबिक, घटना के तुरंत बाद इंजीनियरों और बचाव अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और रेलवे परिचालन को दोबारा शुरू कराया गया। ट्रेन के पटरी से उतरने के कारणों की जांच की जा रही है।
 

इससे पहले बीते सोमवार की शाम को भी एक मोटर कोच के पटरी से उतरने से हार्बर लाइन पर अप और डाउन उपनगरीय लोकल ट्रेन सेवा बाधित हो गई थी। यह घटना शाम छह बजकर 55 मिनट पर हुई, जब बांद्रा से आ रही एक अप लोकल ट्रेन छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर प्रवेश करते हुए पटरी से उतर गई।