भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान का कहना है कि पेटलावद हादसे के लिए प्रारंभिक तौर पर अवैध रूप से विस्‍फोटक रखने वाला व्‍यापारी राजेंद्र कांसवा और स्‍थानीय अधिकारी दोषी हैं।
 
यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री चौहान ने यह बात कही।उन्‍होंने कहा कि घटना के लिए दोषी एसडीएम और एसडीओपी को हटाने के साथ ही थाने का स्‍टाफ भी बदला जा रहा है।स्‍थानीय अधिकारियों ने स्थिति की निगरानी नहीं की और व्‍यापारी ने रहवासी इलाके में अवैध रूप से विस्‍फोटकों का संग्रह किया।अधिकारियों ने अपनी जिम्‍मेदारी ठीक तरह से नहीं निभाई। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि स्‍थानीय अधिकारियों के संबंधित व्‍यापारी से आर्थिक हित सधे होंगे इसलिये नियमों को ताक पर रख दिया गया।
 
भाजपा अध्‍यक्ष से जब यह पूछा गया कि इस मामले में कलेक्‍टर और पुलिस अधीक्षक को क्‍यों बचाया जा रहा है तो उनका जवाब था कि राज्‍य सरकार किसी को नहीं बचा रही है। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिन से क्षेत्र में घूम रहे हैं और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
 
उन्‍होंने कहा कि सरकार इस मामले में न्‍यायिक जांच की घोषणा कर ही चुकी है। हाईकोर्ट के न्‍यायाधीश से इस मामले की जांच करवाई जाएगी। हमें लोकतंत्र पर पूरा भरोसा है।
 
एक सवाल पर उन्‍होंने कहा कि राजेंद्र कांसवा का भाजपा से दूर - दूर तक कोई लेना - देना नहीं है। बल्कि वह तो कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया के बेटे की फेसबुक फ्रेंड लिस्‍ट में है।
 
चौहान से जब प्रदेश्‍ा में हुए विभिन्‍न हादसों और उनकी रिपोर्ट के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था कि वे इस बारे में जानकारी लेंगे। क्‍या पेटलावद हादसे से रतलाम - झाबुआ संसदीय सीट के चुनाव पर कोई असर पड़ेगा इस पर चौहान का कहना था कि सरकार को चुनाव की नहीं इस हादसे में घायल हुए लोगों के उपचार और हताहतों के परिवार की मदद की चिंता है।