नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार क्रिस गेल ने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट से 'स्ट्रिप क्लब' की इमेज पोस्ट की है। 35 साल के क्रिस गेल ने अपने घर के स्ट्रीपर पोल की फोटो को इंस्टाग्राम पर डाला है। 
 
 
क्रिस गेल ने लिखा है- 'स्ट्रिप क्लब के पूले से... अगर तुम्हारे पास घर में स्ट्रिप क्लब नहीं है तो, तुम खिलाड़ी नहीं हो.. मैं हमेशा इस बात का ख्याल रखता हूं कि मेरे मेहमान अच्छी तरह से मनोरंजन करे और वो घर पर हैं । इस तरह महसूस करें #LifeIsForLiving#DreamBig"। अपने दूसरे ट्वीट में गेल ने स्ट्रिप क्लब के बारे में बात करते हुए कहा कि यहां तीन साल हो गए बात करते हुए।
 
From the pool to the strip club...if u don't have a strip club at home, U ain't a cricket 'Player' ..… https://t.co/nQZHtAkaUx
 
— Chris Gayle (@henrygayle) September 13, 2015