किसी भी व्यक्ति के जन्म की तिथि, वार या महीना उसके भविष्य के बारे में बहुत कुछ बताते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिस तरह से किसी व्यक्ति की राशि के अनुसार उसके स्वभाव के बारे में बताया जा सकता है, ठीक उसी प्रकार उसके जन्म के माह के अनुसार उसके स्वभाव और जीवन के बारे में जानकारी हासिल की जाती है। सितंबर माह की शुरुआत होने जा रही है। कैलेंडर के अनुसार, सितंबर साल का नौवां महीना होता है। अंक ज्योतिष के अनुसार, सितंबर मंगल ग्रह का महीना माना जाता है।
करियर : सितंबर माह में जन्मे लोग हर काम को बेहतरीन तरीके से पूरा करने की कोशिश करते हैं। ज्योतिष के अनुसार, इन्हें करियर में जल्दी सफलता हासिल होती है। सितंबर माह में जन्मे लोग अच्छे साइंटिस्ट, शिक्षक, सलाहकार, राजनितिज्ञ बन सकते हैं।
दिल के साफ होते हैं : ज्योतिष के अनुसार, सितंबर में जन्मे लोगों का हृदय कोमल होता है। साथ ही ये लोग बहुत भावुक भी होते हैं। हालांकि ये लोग दूसरों के सामने अपने आप को बहुत मजबूत दिखाने की कोशिश करते हैं।
वैवाहिक जीवन : सितंबर माह में जन्मे लोगों का वैवाहिक जीवन सुखद होता है। साथ ही इन्हें पार्टनर का पूरा साथ मिलता है। कभी-कभी इन्हें अपनी आदतों के कारण वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव भी देखने पड़ते हैं। समय के साथ बदलाव के बाद इन्हें शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
कमियां : मंगल का प्रभाव होने के कारण इन लोगों को गुस्सा भी बहुत जल्दी आता है। ये अपना गुस्सा छुपा कर नहीं रखते तुरंत ही जाहिर कर देते हैं। साथ ही इन्हें रिश्ते में किसी भी तरह का धोखा बर्दाश्त नहीं करते हैं। ये लोग अपने और पार्टनर के बीच में किसी तीसरे की दखल बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं।