इंदौर। आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार सुबह शहर के मित्तल ग्रुप पर छापामार कार्रवाई की। विभाग की टीमों ने मित्तल ग्रुप की पीथमपुर स्थित फैक्टरी, गीताभवन के ऑफिस सहित सात स्थानों पर कार्रवाई की।
इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन और रतलाम से आयकर के करीब 300 अधिकारी और कर्मचारी इस कार्रवाई में शामिल थे।
मित्तल ग्रुप पर आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई
आपके विचार
पाठको की राय