जबलपुर। इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने अपने परिजन पर गंभीर आरोप लगाते हुए धर्म सेना के सदस्यों की मदद से गोरखपुर टीआई से शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत को जांच में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दू धर्मसेना के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने बताया कि 21 वर्षीय युवती सोमवार को उनके पास आई। जिसने बताया कि उसकी मां देह व्यापार करने के लिए उसपर दबाव बना रही है। जब उसने इंकार किया, तो मारपीट कर प्रताड़ित किया जा रहा है। एक माह पूर्व भी उसके साथ मारपीट की गई थी। जिससे तंग होकर वह घर से निकलकर आत्महत्या करने के लिए भेड़ाघाट पहुंची। लेकिन तभी उसे एक युवक व युवती मिल गए। दोनों ने उसे रोता देखकर उससे पूछताछ की, जिन्हें उसने पूरी आपबीती सुनाई। इसके बाद युवती उसे अपने साथ घर ले गई। वह युवती के यहां ही रहने लगी। इसके बाद उसकी मां ने उसे फोन करके घर आने कहा। साथ ही माफी भी मांगी। जिसके बाद वह घर चली गई। लेकिन एक दिन पूर्व फिर से उसकी मां ने उसके साथ मारपीट कर दबाव बनाना शुरू कर दिया। जिसपर वह घर से भागकर उसी युवती के घर रहने चली गई थी।

पिता और भाई की है मिलीभगत

युवती का आरोप है कि उसकी मां की हरकतों की जानकारी उसने अपने पिता और भाई को दी। जो शहर के बाहर रहते हैं। लेकिन वह भी कुछ नहीं बोले।

गुम होने की दी सूचना

बताया जा रहा है कि युवती के घर से भाग जाने पर उसकी मां ने उसकी गुम होने की सूचना रामपुर चौकी में की है। मंगलवार को युवती थाने पहुंची और मामले की लिखित शिकायत की।

कार्रवाई करने की मांग

हिन्दू धर्मसेना के अरविंद बाबा, कमलेश कनौजिया, नीरज राजपूत ,अविनाश, मोना पासी, बिल्लू बर्मन व अन्य सदस्यों ने टीआई गोरखपुर से उचित कार्रवाई की मांग की है।