नई दिल्ली: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सहित कई पूर्व स्टार खिलाडिय़ों ने श्रीलंका में 22 साल बाद तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला 2-1 से जीतने पर विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी है।  
 
महेंद्र सिंह धोनी से टीम की बागडोर संभालने के बाद कोहली ने कप्तान के रूप में पहली श्रृंखला जीती है। भारत ने श्रीलंका में पिछली श्रृंखला 1993 में जीती थी जब मोहम्मद अजहरूद्दीन की अगुआई में टीम इंडिया 1-0 से श्रृंखला अपने नाम करने में सफल रही थी। भारत की युवा टीम ने पहला टेस्ट गंवाते हुए पिछडऩे के बाद वापसी करते हुए श्रृंखला जीती है जिसके लिए तेंदुलकर ने कोहली की टीम की तारीफ की है। तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘टीम इंडिया को बधाई। श्रृंखला में 1-0 से पिछडऩे के बाद शानदार वापसी।
 
यही आगे बढऩे का तरीका है विराट कोहली और टीम इंडिया। कई और जीत के लिए शुभकामनाएं।’’  पूर्व टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले ने भी जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘श्रृंखला जीतने पर टीम इंडिया को बधाई। शानदार काम किया विराट कोहली और टीम।’’