भारत और श्रीलंका के बीच आखिरी और तीसरे कोलंबो टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय बॉलरों की लाजवाब गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंकाई टीम 201 रनों पर ऑलआउट हो गई। इससे पहले भारतीय टीम ने 312 रन बनाए थे। जिसमें इशांत शर्मा के 5 विकेट चेतेश्वर पुजारा की सेंचुरी और अमित मिश्रा की फिफ्टी शामिल है।

लाइव स्कोरकार्ड के लिए क्लिक करें।

कोलंबो में तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 21 रन बनाए। दूसरी पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। पहले ओवर में ही शतकवीर चेतेश्वर पुजारा का विकेट गंवाया। पहली पारी में शतक लगाने वाले पुजारा दूसरी पारी में खाता खोले बगैर ही आउट हुए।

चौथे ओवर में लोकेश राहुल (2) के रुप में टीम इंडिया ने अपना दूसरा अहम विकेट गंवाया। एक चौका लगाने के बाद अजिंक्य रहाणे (4) भी चलते बने। मैच 8 ओवर ही चल सका। इतने में आई बारिश ने मैच बीच में ही रोक दिया। काफी देर तक बारिश नहीं थमने पर अंपायरों ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा की।

सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन श्रीलंकाई टीम की पहली पारी की बल्लेबाजी भारत के पक्ष में रही। टीम का कोई बल्‍लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिकने में नाकाम रहा। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। सभी गेंदबाजों ने विकेट हासिल किए।

श्रीलंका की ओर से पहला टेस्ट मैच खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल परेरा ने शानदार फिफ्टी जमाई। वह इशांत शर्मा का शिकार हुए। पहली पारी में भारत की ओर से इशांत शर्मा को 5 विकेट मिले, उमेश यादव एक�जबकि�स्टुअर्ट बिन्नी और अमित मिश्रा को 2-2 सफलताएं मिली।