आगरा। देश में हाल ही में जारी हुए धर्म आधारित जनगणना के आंकड़ों में हिंदुओं की जनसंख्या में कमी दर्शाई गई है। इसके बाद आगरा की शिवसेना इकाई ने घोषणा की है कि जिन हिंदू परिवारों में एक दंपति के 5 बच्चे होंगे उन्हें 2 लाख का नगद इनाम दिया जाएगा।
शिवसेना के जिला संयोजक वीणु लावनिया ने शुक्रवार को बताया कि हाल में जारी जनगणना के आंकड़ों में हिंदुओं की जनसंख्या में गिरावट की चिंता के कारण शिवसेना ने इनाम की घोषणा की है। उन्होंने आगे बताया कि यह नगद इनाम 2010-2015 के बीच पैदा हुए बच्चों के लिए दिया जाएगा।
इनाम पाने के लिए बच्चों के माता-पिता को नगरपालिका से बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र लाकर दिखाना होगा। शिवसेना ने मुस्लिमों की जनसंख्या वृद्धि पर चिंता जताते हुए समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग की है।
पांच बच्चों वाले हिंदू परिवारों को इनाम में दो लाख देगी शिवसेना
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय