नई दिल्ली: रक्षा बंधन के दिन महिलाएं दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की गैर-वातानुकूलित बसों एवं (नारंगी) क्लस्टर बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकती हैं।
परिवहन मंत्री गोपाल राय ने बताया कि डीटीसी को निर्देश दिए गए हैं कि वो 29 अगस्त को रक्षा बंधन के पर्व के अवसर पर महिलाओं को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे के बीच बसों में मुफ्त में यात्रा सुनिश्चित कराए।
उन्होंने कहा कि यह निर्णय महिलाओं को सुरक्षित, आरामदायक एवं सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने के लिए लिया गया है। महिला यात्रियों को उस दिन राष्ट्रीय राजधानी में डीटीसी की गैर-वातानुकूलित बसों और क्लस्टर बसों में मुफ्त में यात्रा करने की अनुमति होगी।
रक्षा बंधन पर महिलाओं को मुफ्त बस सेवा उपलब्ध कराएगी दिल्ली सरकार
आपके विचार
पाठको की राय