भोपाल । कटनी जिले की बहोरीबंद और विजयराघवगढ़ विधानसभा सीट के लिए गुरुवार को हुए उपचुनाव में लगभग 70 फीसद मतदान हुआ। वहीं आगर में भी 70 फीसद मतदान हुआ। मतदान में कहीं-कहीं से छुट-पुट विवादों की खबर है। मतदान शुरू होने पर कुछ केंद्रों से मतदान के बहिष्कार की खबरें भी सामने आई, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद मतदान सुचारू रूप से चला। बहोरीबंद के एक मतदान केंद्र पर वोटरों ने पूरी तरह से मतदान का बहिष्कार किया। मतदान समय समाप्त होने तक एक भी मतदाता ने यहां मतदान नहीं किया। इधर, बरही में भाई के वाहन की जांच कार्रवाई का विरोध करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी थाना परिसर में धरने पर बैठ गए।

आगर उपचुनाव के लिए गुरुवार को हुए मतदान शांतिपूर्ण रहा। कुछ गांवों में 12 बजे तक मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया, मगर बाद में अधिकारियों और नेताओं के समझाने के बाद वे भी मतदान केंद्र पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 6 बजे तक करीब 70 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकारी का प्रयोग किया। विधानसभा चुनाव 2013 में यहां 79 फीसद मत पडे़ थे।