पटना : बिहार की राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसे में तीन महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत हो गई है. घटना उस वक्त हुई, जब लोग प्लेटफॉर्म पर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे और एक पैसेंजर ट्रेन ट्रैक पर आ गई.
जानकारी के मुताबिक, प्लेटफॉर्म नंबर चार पर देर शाम करीब 9:15 बजे कुछ लोग ओवरब्रिज की बजाय अवैध तरीके से पटरी पार कर रह थे. इस बीच पटना-इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रैक पर आ गई. ट्रेन के आने की घोषणा भी हो चुकी थी. लेकिन इससे पहले कि लोग संभल पाते ट्रेन उन्हें काटते हुए आगे बढ़ गई.
इस हादसे में तीन महिलाओं और दो पुरुषों की मौत हो गई है. घटना के बाद तत्काल आरपीएफ और रेलवे एसपी मौके पर पहुंच गए.
ट्रेन की चपेट में आकर पांच की मौत
आपके विचार
पाठको की राय