हैदराबाद: मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) पार्टी के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी केंद्र सरकार के 'गिव इट अप' अभियान से जुड़ गए हैं और एलपीजी सब्सिडी छोड़ दी है.
ओवैसी ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा कि उन्हें बाजार मूल्य पर गैस सिलेंडर खरीद 'गिव इट अप' अभियान से जुड़ने पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के स्थानीय डीलर की ओर से एक प्रशंसा-पत्र दिया गया है.
ओवैसी ने डीलर के हाथों प्रशंसा पत्र प्राप्त करते समय की अपनी एक फोटो भी ट्विटर पर अपलोड की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से गैस सब्सिडी छोड़ने की अपील के बाद देशभर में 22 जुलाई तक करीब 12.6 लाख उपभोक्ताओं ने एलपीजी सब्सिडी छोड़ दी है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से गैस सब्सिडी छोडऩे की अपील के बाद देशभर में 22 जुलाई तक करीब 12.6 लाख उपभोक्ताओं ने एलपीजी सब्सिडी छोड़ दी है।
विरोधी ओवैसी ने मानी मोदी की बात, छोड़ दी एलपीजी सब्सिडी
आपके विचार
पाठको की राय