लखनऊ : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को अमेठी से लौटते समय सड़क किनारे पड़े एक युवक को अस्पताल पहुंचाकर संवेदनशीलता की मिसाल कायम की।

पार्टी कार्यकर्ताओं के अनुसार राहुल गांधी जब अपने दो दिवसीय दौरे से लखनऊ लौट रहे थे तो रायबरेली के भादर ब्लॉक के कबीरपुर गांव के पास सड़क हादसे के शिकार एक युवक के पास लगी भीड़ पर उनकी निगाह पड़ी। उन्होंने अपने काफिले को रुकवाया और काफिले के साथ चल रही एम्बुलेंस से उसे अस्पताल भिजवाया।