मुम्बई। हाल ही में बीते शुक्रवार के दिन रिलीज हुई बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध एक्शिंग अभिनेता अक्षय कुमार  की फिल्म ‘ब्रदर्स’ ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर मात्र दो दिनों के अंदर ही 36.63 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अन्य सुपरहिट फिल्मों की तरह ही इसने अपना नाम भी शामिल कर लिया है।

इस तरह एक बयान के मुताबित यह भी बताया जा रहा है कि इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन में 15.20 करोड़ रुपये की कमाई करी। फिर इसके बाद अगले दिन अपनी कमाई में बढोतरी करने के दौरान इसने बॉक्स ऑफिस पर 21.43 करोड़ रुपये की पूंजी को अपने खाते में जमा किया। इस प्रकार इस फिल्म ने धीरे-धीरे अपनी कमाई में लगातार बढोतरी करने के फलस्वरूप अब तक की इसकी कुल कमाई का योग 36.63 करोड़ रुपये तक जमा कर ली है।

इस तरह इस फिल्म के निर्देशक करण मल्होत्रा ने इसका निर्देशन भी किया है और इसके साथ ही धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकी श्रॉफ और अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडिस भी अपनी अहम भूमिकाओं में हैं।