बिहार में जारी सियासी दंगल में नया दाव देखने को मिल सकता है. सीटों के बंटवारे से नाराज राकांपा यानि राष्ट्रवादी कांग्रेस को पप्पू यादव ने साथ चलने का न्योता दिया है. पप्पू के इस सियासी दाव ने चुनावी अखाड़े के कई दिग्गजों को भी चित कर डाला है.

पप्पू से साथ चलने को मिले इस न्योते की पुष्टि लोकसभा में राकांपा संसदीय दल के नेता तारीक अनवर ने भी की है. उन्होंने कहा कि राजद से निकाले गए सांसद पप्पू यादव ने उनसे चुनाव में समझौते को लेकर संपर्क किया है, लेकिन अभी इस बारे में उन्होंने कोई फैसला नहीं किया है.

राकांपा नेता ने कहा कि पप्पू यादव ने मेरे सामने यह प्रस्ताव रखा था कि अगर हम साथ लड़ते हैं तो हमें बिहार में थोड़ी ताकत मिल सकती हैं. लेकिन मैंने उनसे कहा कि अभी मैं कोई फैसला नहीं करुंगा.

अभी हम अपने लोगों से बातचीत करेंगे इसके बाद कोई निर्णय होगा. सीटों के बंटवारे से नाराज चल रहे तारिक ने कहा कि नीतीश या लालू से अभी कोई बातचीत नहीं हुई है. उन्होंने भी अब तक हमसे संपर्क नहीं किया और हमने भी कोई पहल नहीं की है.

अगर कोई पहल होती है तो निश्चित तौर पर बातचीत होगी. तारिक ने कहा कि नाराजगी के बीच अभी भी विकल्प खुले हुए हैं. वाम दलों के साथ भी हमारी बातचीत चल रही है. मालूम हो कि महागठबंधन के साझेदार राकांपा बिहार विधानसभा के चुनावों से पहले सीटों के आपसी बंटवारे को लेकर नाराज चल रही है.

सीटों के बंटवारे में राकांपा को मात्र तीन सीटें दी थीं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने भी इस पर नाराजगी जताई थी. वहीं  दूसरी ओर बिहार के चुनावों से पहले तक पप्पू और उनकी पार्टी ने भी अब तक अपना सियासी रूख स्पष्ट नहीं किया है.