जकार्ता। इंडोनेशिया के पापुआ प्रांत में आज एक यात्री विमान लापता हो गया। इस विमान में 54 लोग सवार हैं। परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता जुलियस बराटा ने बताया कि त्रिगान एयर सर्विस के विमान ने पापुआ प्रांत की राजधानी जयापुरा से ओक्सीबिल के लिए उड़ान भरी थी। आज दोपहर इसका संपर्क टूट गया।

उन्होंने कहा कि 42 मिनट के इस तय सफर के लिए एटीआर 42-300 विमान में 49 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार हैं। अधिकारी ने कहा कि विमान के उतरने से नौ मिनट पहले उसका संपर्क टूट गया।

इंडोनेशिया में हाल के वषरें में कई विमान हादसे हुए हैं। 25 करोड़ की आबादी वाला देश एयरलाइन बाजार के लिहाज से तेजी से विस्तार कर रहा है, लेकिन यह पर्याप्त संख्या में योग्य पायलट, मैकेनिक, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर और हवाई अड्डे से संबंधित तकनीक मुहैया करने के लिए संघर्ष कर रहा है।